उत्तराखंड- आफत की बारिश कुमाऊं मंडल में 124 सड़के बंद, एक की मौत– (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पिछले 4 दिनों से कुमाऊं मंडल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं नदी और नाले उफान पर है। बरसात के चलते कुमाऊं के पहाड़ों से लगातार सड़कों पर मलबा गिर रहे हैं जिसके चलते कुमाऊं मंडल मएफ 124 जगहों पर सड़क पूरी तरह से बंद हो चुके हैं।

सड़कों को खोलने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सबसे ज्यादा नैनीताल जनपद में 62 सड़कें बंद हैं जिसमें आंतरिक और राज्य मार्ग शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)नैनीताल दुग्ध संघ में निर्भय ने 30 लाख के बिना भय के कर दिया घोटाला, शासन ने किया निलंबित


डिप्टी कमिश्नर कुमाऊं जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 124 सड़के बंद हैं जिसमें सात बॉर्डर मार्ग, 12 राज्य मार्ग ,दो मुख्य जिला मार्ग, और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं इसके अलावा 98 आंतरिक और ग्रामीण मार्ग है जो पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इन सड़कों को खोलने का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते काम में बाधा उत्पन्न हो रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग को अधिक से अधिक जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़क खोलने की निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक दंपति सहित दो बच्चों की हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग! चार हत्याएं करने वाले चंदन की महिला के साथ वीडियो कॉल से खुला राज

उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में 62 सड़कें बंद हैं जबकि अल्मोड़ा में 13, पिथौरागढ़ में 24, बागेश्वर में एक चंपावत में 24 सड़क बंद है जिसमें आंतरिक और राज्य मार्ग के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है।

अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक घर पर पाहाड़ी से मलबा आने से ग्रामीण की मौत हो जबकि 24 बकरियां दफन हो गईं पर्वतीय रास्तों में कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं।टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे कई स्थानों मलबा आने से बंद है। रामनगर के धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से कुमाऊं का गढ़वाल से संपर्क फिलहाल कट गया है।
सल्ट के पीपना गांव में लक्ष्मण सिंह ( 55 वर्ष) के मकान के पिछले हिस्से में मलबा आने से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जिससे वह मलबे में दब गए।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें