UPSSSC PET 2022: परीक्षा की तिथि स्थगित अब इस महीने में होगी पात्रता परीक्षा

ख़बर शेयर करें

UPSSSC UP PET 2022 Postponed: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPPET), 2022 को टाल दिया गया है। आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।


आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। इस साल पात्रता परीक्षा के लिए इस साल 37 लाख 63 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP PET Exam 2022) की ये परीक्षा पुराने शेड्यूल पर आयोजित न होकर नये शेड्यूल पर आयोजित होगी. कमीशन द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (UPSSSC PET 2022 Date) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 के दिन किया जाएगा. बता दें कि पहले एग्जाम 18 सितंबर 2022 के दिन आयोजित होना था.।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेशम विभाग ने ककून से तैयार माला "हनुमान धाम"रामनगर में हनुमान जी को किया समर्पित, जाने माला की खासियत

कमीशन द्वारा 6 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार आयोग की विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यूपी पीईटी परीक्षा 2022 मूल रूप से 18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जानी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब स्थगित कर दिया गया है. अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO

वेबसाइट पर जारी होगी आधिकारिक अपडेट की सूचना
जिन उम्मीदवारों को इस साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे इस भर्ती से संबंधित अपडेट को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस अधिसूचना में पीईटी परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की संशोधित एवं नवीनतम जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्तों का कत्ल: अवैध संबंधों के आड़े आया पति…तो पत्नी ने प्रेमी के हाथों खुद उजड़वा दिया अपना सुहाग

वहीं, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. बता दें कि इस साल 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा के लिए आवेदन किया है .यूपी पीईटी परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें