UPPSC Result 2022: राज्य इंजीनियरिंग सेवा 2021 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
काफी इंतजार के बाद आखिर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
UPPSC Result 92,787 उम्मीदवारों में से 870 ही हुए क्वालीफाई
UPPSC परीक्षा के लिए कुल 92,787 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। जिनमें से 870 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। भर्ती अभियान का उद्देश्य सहायक अभियंता, प्रबंधक, मुख्य फायर ऑपरेटर और अन्य के कुल 283 पदों को भरना है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हुई और 13 सितंबर को समाप्त हुई।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। राज्य में लिखित परीक्षा 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में बैठने के लिए कुल 92,787 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें से कुल 870 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।
वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है, अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा नियत समय में की जाएगी। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
राज्य इंजीनियरिंग सेवा रिजल्ट: ऐसे करें चेक
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं।
होम पेज पर, यूपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परिणाम 2021 को क्लिक करें
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें