हल्द्वानी मार्ग पर अचानक आया टस्कर हाथी, सड़क पर मची अफरा-तफरी, चिंघाड़ते हुए वाहन की ओर बढ़ा-देखे-VIDEO


उत्तराखंड में जंगली हाथियों का सड़कों पर आना आम बात हो गया है रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जंगल से निकलकर हाईवे पर आए एक टस्कर हाथी ने लोगों में हड़कंप मचा दिया,गनीमत रही कि समय रहते वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया,
ये मामला नैनिताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत बेलगड़ के पास का है, जहाँ आज सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने एक टस्कर हाथी को हाईवे पर अचानक आते देखा। हाथी के सड़क पर आने से वहां अफरा-तफरी मच गईसबसे खौफनाक मंजर तब दिखा जब सामने से आ रहे एक छोटे हाथी वाहन (पिकअप वैन) की तरफ टस्कर हाथी ने चिंघाड़ते हुए दौड़ लगा दी हालांकि, वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाई और तुरंत बैक कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी अचानक जंगल से निकला और सड़क पर खड़े लोगों के बीच दहशत फैल गई.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया,
इस पूरे मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा,अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।,यह गेहूं पकने का सीजन है, ऐसे में जंगली हाथी अक्सर भोजन की तलाश में आबादी की ओर रुख करते हैं। हमने स्थानीय ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी है और हमारी गश्त भी बढ़ा दी गई है.
जाहिर है कि जंगलों के सिमटते दायरे और खाने की तलाश में जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख करना चिंता का विषय है,वन विभाग की सतर्कता से आज एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें