उत्तराखंड:रामनगर में नदी की बीच धारा में फंसी पर्यटकों की कार, मची चीख पुकार-VIDEO

नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा हादसा होते हो तो उसे समय बच गया जब भारी बरसात के बीच नदी में एक बोलेरो कार फस गई ग्राम प्रहरी क्यारी विनोद बुधानी ने बताया कि बुधवार को क्यारी खिचड़ी नदी में हरियाणा के पर्यटकों की कार फंस गई। पानी के तेज बहाव के चलते कार बीच फंस गई। जिसमें दो पर्यटक सवार थे। विश्वजीत मावाड़ी ने ग्रामीणों और ट्रैक्टर की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला।


मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और किसी तरह दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बच सकी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के निवासी हैं और जिस गाड़ी को उन्होंने नदी में डाला वह स्कॉर्पियो थी।
बरसात के मौसम में खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी खतरनाक हो जाता है. बावजूद इसके पर्यटक बिना सोचे-समझे अपनी गाड़ियों को नदी में उतार देते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी यही हुआ. पर्यटकों की गाड़ी पानी में डूबने लगी और गाड़ी का इंजन बंद हो गया. तभी कार में बैठे युवक घबरा गए और चीखने लगे. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और ट्रैक्टर और डंडों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें