Uttarakhand crime: (बड़ी खबर)5 अवैध तमंचे जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड अब धीरे-धीरे अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। काशीपुर पुलिस तथा एसओजी काशीपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5 अवैध तमंचों और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने काशीपुर कोतवाली प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया है।

ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा जिला स्तर पर अवैध असलहों की शिकायत पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम के प्रभारी एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर कर्बला मैदान के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने नाम मौ. नावेद उर्फ आलम पुत्र यामीन निवासी बांसफोड़ान, काशीपुर तथा मौ. जावेद पुत्र रिसाल अहमद निवासी चिल्किया, रामनगर बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों के पास से 5 अवैध तमंचे 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किये हैं। काशीपुर कोतवाली में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में फायरिंग की घटनाओं में प्रयोग अवैध असलहों के दृष्टिगत एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर उनके द्वारा सीओ काशीपुर तथा काशीपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, तथा उक्त टीम के द्वारा मुखबिरी तंत्र मजबूत करते हुए यह कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि नावेद पर पूर्व में शस्त्र अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट तथा जावेद पर शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया यह भी बताया कि यह दोनों लोग इन तमंचों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लाकर काशीपुर में बेचने के लिए ला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:रामलीला के राम को मंच पर हार्ट अटैक से मौत, LIVE VIDEO आई सामने-देखे

उनके मुताबिक पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर रही है जिससे कि यह पता लग सके कि जिस व्यक्ति को यह दोनों तमंचे बेचने के लिए ला रहे थे वह किसी बड़ी घटना को अंजाम से नहीं देने वाला था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह तथा एसओजी काशीपुर टीम के प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल दीपक कठैत तथा विनय कमार शामिल थे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें