Uttarakhand big news: उत्तराखंड की इन पांच जगहों पर उतारेगा सी प्लेन, केंद्र ने दी हरी झंडी

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश कहां जाता है यहां पर पर्यटन की अपार संभावना है इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अब उत्तराखंड को पर्यटन से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाओं की सौगात दे रही है ।उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इसके अलावा एडवंचर स्पोर्ट्स को भी सरकार ने अपने प्लान में शामिल किया हुआ है।

इसी क्रम में अब उत्तराखंड के पांच स्थानों पर सी प्लेन उतारने का खाका तैयार किया गया है। इस लिस्ट में ऊधमसिंह नगर का हरिपुरा जलाशय, ऋषिकेश बैराज, टिहरी झील, नानकमत्ता बैराज और कालागढ़ झील शामिल हैं,

यह भी पढ़ें 👉  Earthquake: नेपाल व यूपी में कांपी धरती, भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई; लोग घरों से बाहर निकले

जहां पर सी प्लेन को उतारा जाएगा। पर्यटकों के लिए यह बिल्कुल नया अनुभव होगा क्योंकि इसके लिए हजारों की संख्या में उन्हें दूसरे पर्यटक स्थल जाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि समुद्रमाला योजना के तहत केंद्र ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि, इसके लिए अब प्रदेश को केंद्र द्वारा गठित एसपीवी से करार करना होगा इसकी शुरुआत टिहरी झील से होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Google Map ने फिर दिया गच्चा! कार में तड़पकर मर गईं सिमरन और शिवानी, नैनीताल से वापस लौटते वक्त हादसा


साल 2019 में हुआ था करार
प्रदेश की झीलों व नदियों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी झील को जल पर्यटन के एक बड़े गंतव्य के रूप में देखा गया है। प्रदेश सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां सी प्लेन उतारने की योजना बना रही है। वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथारिटी के बीच यहां वाटर एयरोड्रम बनाने के लिए करार हुआ

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:आर्मी जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पत्नी भी हुई घायल, एक साल पहले ही हुई शादी

बीते वर्ष एयरपोर्ट अथारिटी ने इस झील में वाटर एयरोड्रम के लिए जगह भी चिह्नित कर ली थी।

वाटर एयरोड्रम ऐसे स्थान पर बनेगा, जहां मोटर बोट के संचालन को अनुमति नहीं होगी। इस योजना को केंद्र ने इस साल नए स्वरूप में लिया है। इसके लिए केंद्र ने सागरमाला परियोजना के अंतर्गत एक एसपीवी का गठन किया है, जो देश के विभिन्न राज्यों में सी प्लेन संचालन के लिए ढांचागत व तकनीकी सहयोग देगी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें