उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी स्कूटी दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच उत्तरकाशी से दुखद घटना सामने आ गए जहां एक स्कूटी के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और str1 की टीम सभी मृतकों को रेस्क्यू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

जानकारी के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील अंतर्गत धौन्तरी रातलधार के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी , बताया जा रहा है स्कूटी में 3 लोग सवार थे यह लोग रातलधार से उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर 100 मीटर गहरी खाई से शव निकाले। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त हर्षलाल पुत्र शांतिलाल निवासी उत्तरकाशी और सोहनलाल पुत्र फगडसदास तथा मोहनलाल पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक दूसरी घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें