सड़क किनारे से मजदूर को उठा ले गया बाघ हुई मौत

ख़बर शेयर करें

मानव वन जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला रामनगर कॉर्बेट पार्क के सर्पदुल्ली रेंज के धनगढ़ी गेट कहां है जहां बाघ ने एक मजदूर को मार डाला मजदूर का शव धनगढ़ी गेट के बीट नंबर 4 के जंगल में उसका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मजदूर बरसात के मद्देनजर सड़क के किनारे जाल लगाने का काम कर रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है।

Ad Ad

बुधवार ढिकाला से लौट रहे सीटीआर निदेशक नरेश कुमार को सड़क पर बाइक पड़ी दिखी उन्होंने सर्पदुल्ली रेंजर जयपाल सिंह रावत को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने बताया कि कुछ देर पहले एक मजदूर सुल्तान कैंपस में सड़क पर जाल बांधने के लिए गया था। इस पर आसपास के जंगल में खोज की गई तो वहां एक शव पड़ा मिला। मृतक की खिनाख्त 40 वर्षीय खलील अहमद निवासी मानपुर रोड ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई।


बताया जा रहा है कि मानसून के मद्देनजर सड़क पर जाल लगाने का काम चल रहा है। ठेकेदर के अंतर्गत खलील अहमद जाल बनाने का काम करता था। नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें