नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में गैस पाइपलाइन से जल्द पहुंचेगा घर घर रसोई गैस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर गेल के चेयरमैन मनोज जैन को निर्देशित किया । इसके अलावा भट्ट ने सचिव गैस एवं पेट्रोलियम भारत सरकार निर्देशित कर अवगत कराया कि उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में सभी जिलों का सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाने की हेतु शीघ्र ही कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्तों का कत्ल: अवैध संबंधों के आड़े आया पति…तो पत्नी ने प्रेमी के हाथों खुद उजड़वा दिया अपना सुहाग

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गेल के चेयरमैन मनोज जैन कहा कि पर्यावरण के लिए गैस पाइपलाइन का अब विधानसभा वार विस्तार किया जाना आवश्यक है, लिहाजा श्री भट्ट ने उनके अपने लोकसभा क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन का सर्वे किया जाने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वर्तमान में नैनीताल और भीमताल विधानसभा में सर्वे किया जा रहा है, जबकि हल्द्वानी में शहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य गतिमान है। इसी तरह अन्य विधानसभाओं में भी जल्द सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाए जाने की कार्यवाही होनी चाहिए।

उन्होंने ने बताया कि उन्होंने ईंधन बचत और जंगलों की अंधाधुंध कटान व वनाग्नि से जंगलो को हो रहे नुकसान का हवाला देते इस बात से अवगत कराया है कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार पर्यावरण बचाने के हित में गैस पाइप लाइन बिछाना आवश्यक है।।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें