हरक सिंह रावत की बीजेपी से बाहर होने की पूरी कहानी, हरदा के ना के बाद कांग्रेस में भी हरक की मुश्किलें बढ़ी

ख़बर शेयर करें

हरक सिंह रावत बीजेपी से बाहर होने की पूरी कहानी, हरक की कांग्रेस में भी मुश्किलें बढ़ी

Ad Ad

देहरादून : हरक सिंह रावत के भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन के बाद उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है पिछले महीने, वन और पर्यावरण, श्रम, रोजगार और कौशल विकास मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान ही पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। रावत राज्य सरकार द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मंजूरी नहीं मिलने से नाराज थे, जहां से वह विधायक हैं। इस मीटिंग के बाद रावत के इस्तीफे की खबर जोरों से चलने लगी थी। जिसके बाद बीजेपी हाईकमान डैमेज कंट्रोल करने में जुटा और रावत को मना लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाया किया वायरल, मार ली गोली, BJP नेता पर लगाया आरोप

पार्टी से निकालने पर फूट-फूट कर रोए हरक सिंह

हरक सिंह रावत फिर ‘फरक’ गए हैं। छह साल पहले ठीक आधी रात वह बीजेपी में सरके थे। आज वह कांग्रेस में घर वापसी करेंगे, ऐसा तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पिछले दिनों सबकुछ ठीक जताने के लिए उनके हंसी-ठहाकों को याद कीजिए। इन खुशनुमा लम्हों के महीनेभर के भीतर ही बीजेपी ने पार्टी से उन्हें विदाई दे दी। सियासत में हंसी कितनी खोखली होती है, यह दिखाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:उत्‍तराखंड में पहाड़ पर चढ़े हाथी, गजराज का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख लोग हुए हैरान-VIDEO

कभी राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरक सिंह रावत ऐसे तो मान चुके थे, लेकिन फिर भी कई मुद्दे थे, जिनपर बीजेपी की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हुई थी। मेडिकल कॉलेज का मामला भी हल नहीं हुआ था। सूत्रों की मानें तो रावत अपने परिवार के एक सदस्य के लिए टिकट की मांग और अपनी सीट को भी बदलने की तैयारी कर रहे थे, जिसपर भी बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी नहीं मिली थी। इन्हीं मुद्दों पर रावत खुद पार्टी छोड़कर कांग्रेस जाने की सोच रहे थे लेकिन उससे पहले पार्टी ने उनक बाहर का रास्ता दिखा दिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भुट्टा प्रेमियों की लगी भीड़, मक्खन और चटनी के स्वाद के साथ उठाया भुट्टे का स्वाद-देखे-VIDEO

हरक के विरोध में उतरे हरीश रावत,

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि अभी हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री नहीं हुई है और न पार्टी स्तर पर उनसे कुछ अभी पूछा गया है इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही करेगी. राज्य के लोगों की क्या प्रतिक्रिया है उसके क्या परिणाम होंगे, इन सभी चीजों को सोचकर ही आगे का फैसला करेगी.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें