मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के “लड्डू के भैया” पहुँचे नैनीताल,
नैनीताल : मशूहर हास्य टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर है” में मनमोहन तिवारी की अहम भूमिका निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ निर्मल पाण्डेय स्मृति द्वारा आयोजित तृतीय निर्मल पाण्डेय स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग करने के लिए मंगलवार को नैनीताल पहुँचे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि पहली बार उनका नैनीताल आना हुआ है। निर्मल पांडे उनको कई बार नैनीताल चलने की जिद करते थे लेकिन वे नहीं आ पाए और आज उनकी स्मृति में आयोजित फेस्टिवल में आना इसलिए भी बहुत जरूरी हो गया था।
वहीं वेब सीरीज के बढ़ते प्रचलन को लेकर उन्होंने कहा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों है, जहां एक और वेब सीरीज आने के बाद युवा प्रतिभाओं को आसानी से अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। वही दूसरी ओर कुछ डायरेक्टर व प्रड्यूसरों द्वारा पैसे कमाने के चक्कर में इसके जरिए अश्लीलता परोसी जा रही है जोकि हमारी युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
एक्टिंग के जरिए अपना कैरियर बनाने जा रहे युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने टैलेंट में इजाफा करें और कभी भी अपने आप को संपूर्ण मानने की गलती ना करें और कलाकारी को हल्के में ना लें क्योंकि कलाकार कभी भी संपूर्ण नहीं हो सकता है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एक्टिंग में मुकाम हासिल करना काफी मुश्किल काम हो चुका है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें