उत्तराखंड:पहाड़ पर चलती बाइक बनी आग का गोला, सवार दम्पति ने कूदकर बचाई जान -VIDEO
चलती बाइक अचानक आग का गोला बन गई गनीमत रहेगी समय रही बाइक सवार दंपति बाइक से कुछ कर अपनी जान बचाई मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद नया बाजार में गंगोलीहाट मोटर मार्ग गुरुवार दोपहर 2 बजे एक पल्सर बाइक में सवार होकर पति पत्नी मुवानी से गणाई गंगोली को जा रहे थे. तभी अचानक चलती बाइक में आग लग गई. बाइक में आग लगने के बाद बाइक सवार मुवानी निवासी ललित ने बाइक रोक दी. जिसके बाद उतर कर अपनी जान बचाई. इस बीच बाइक सड़क पर गिरी तो आग गोला बनकर धू धूकर जलनी शुरू हो गई.
जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने हाईवे पेट्रोलिंग की टीम 112को सूचना दी. सूचना मिलते ही हाईव पेट्रोलिंग की टीम प्रभारी रवीन्द्र पांगती थानाध्यक्ष महेश जोशी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मौक पर मौजूद व्यापारी सूरज बोरा और पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देकर आधे घंटे बाद पानी और अन्य सनसाधनों से आग पर काबू पाया. आग लगने से बाइक जलकर खाक हो गई. गनीमत रही आग समय से बुझ गई नहीं तो पास में एक होटल बारात घर और वर्कशॉप सहित कई दुकानें थी.
आग बुझाने में 112 हाईवे पेट्रोलिंग की टीम प्रभारी रवीन्द्र पांगती, नीरज बिष्ट, नीरज चंद, अमरीश आदि मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि मुवानी निवासी ललित अपनी पत्नी के साथ गणाई जा रहा था. अचानक बेरीनाग में आग का गोला बनी बाइक से लोग दहशत में आ गये. थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत
हल्द्वानी:दीपावली में घटतौली पर बाट-माप का डंडा,20 से अधिक दुकानों का चालान,मिठाई विक्रेता मिठाई की कीमत में बेच रहे थे डब्बा