बड़ी खबर: काफल तोड़ने जंगल गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
उत्तराखंड में वन्यजीवों का लगातार आतंक जारी है ताजा मामला पौड़ी जनपद के पाबौ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां रविवार देर शाम जंगल में काफल तोड़ने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मृतक की सहेली ने परिजनो व पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के पाबौ थाना क्षेत्र चोपड्यूं तहसील के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया एक महिला जान बचाकर किसी तरह से भाग गई लेकिन गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला भागकर गांव पहुंच घटना को बताया जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वन विभाग के साथ देर रात तक जंगल में महिला का शव तलाश की।
चपलोड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय सुषमा देवी की मौत हो गयी उन्होंने बताया सुषमा के साथ एक और महिला भी थी जो सारी घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस और ग्रामीण शव को बरामद कर लिया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें