(शिक्षक भर्ती)नवोदय विद्यालय (एनवीएस)भर्ती 2022: 1616 टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य टीचर पदों के लिए–जल्द करे आवेदन

ख़बर शेयर करें

(NVS Teacher Jobs) शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने TGT, PGT समेत कई पदों पर भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं। जो योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

रजिसट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। इस भर्ती के माध्यम से समिति के भीतर टीजीटी, पीजीटी और अन्य 1,616 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

प्रिंसिपल- 12 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)- 397 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी)- 1,026 पद
अन्य टीचर कैटेगरी- 181 पद।
रिक्ति विवरण

पद का नाम रिक्तियों की संख्या
प्राचार्य- 12
पीजीटी-
जीवविज्ञान- 42
रसायन विज्ञान- 55
वाणिज्य- 29
अर्थशास्त्र- 83
अंग्रेजी- 37
भूगोल- 41
हिंदी- 20
इतिहास- 23
गणित- 26
भौतिकी- 19
कंप्यूटर विज्ञान- 22
टीजीटी
अंग्रेजी- 144
हिंदी- 147
गणित- 167
विज्ञान- 101
सामाजिक विज्ञान- 124
टीजीटी
(तीसरी भाषा)- 343
संगीत शिक्षक- 33
कला शिक्षक- 43
पीईटी पुरुष- 21
पीईटी महिला- 31
लाइब्रेरियन- 53

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना इस जिले के कल स्कूल, आंगनवाड़ी रहेंगे बंद

शैक्षिक योग्यता:
प्रिंसिपल – 60% अंकों के साथ पीजी और बी.एड या समकक्ष टीचिंग डिग्री. 15 वर्ष का अनुभव या समान पद धारण करने वाले उम्मीदवार.
पीजीटी – 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री.
शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया अधिसूचना देखें।

प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए 2,000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा। वहीं 1800 रुपये पीजीटी पदों और 1500 रुपये टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए देने होंगे। फीस जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में फीस रिफंड नहीं किया जाएगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से 22 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें