उत्तराखंड:नेपाल से चरस की तस्करी 5 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नेपाल से भारत में चरस तस्करी का मामला सामने आया है पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 650 ग्राम चरस बरामद किया है पकड़ी गई चरस्थ कीमत 5.50 लाख से अधिक की बताई जा रही.

Ad Ad

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत धारचूला पुलिस और एसओजी के टीम जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं जिसके तहत पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई की है. मुखबिर के सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी सिन्नाखोना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ को 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त से बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि, वह चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रोंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा,स्कूटी और बस की आमने-सामने भिड़ंत, हुई मौत काटकर निकाला

गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि चरस को वह धारचूला से नीचे मैदानी जिलों में बेचे ले जा रहा था. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि नेपाल से चरस की तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहते हैं. बताया जाता है कि नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े डिमांड है जिसके चलते मोटा मुनाफा कमाने के चलते तस्कर इस कारोबार को करते हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:मोटी और पतली के चक्कर में हुआ बवाल,भाभी ने नन्द को घोपा चाकू

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें