उत्तराखंड:नेपाल से चरस की तस्करी 5 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से भारत में चरस तस्करी का मामला सामने आया है पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 650 ग्राम चरस बरामद किया है पकड़ी गई चरस्थ कीमत 5.50 लाख से अधिक की बताई जा रही.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत धारचूला पुलिस और एसओजी के टीम जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं जिसके तहत पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई की है. मुखबिर के सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी सिन्नाखोना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ को 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त से बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि, वह चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है.
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि चरस को वह धारचूला से नीचे मैदानी जिलों में बेचे ले जा रहा था. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि नेपाल से चरस की तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहते हैं. बताया जाता है कि नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े डिमांड है जिसके चलते मोटा मुनाफा कमाने के चलते तस्कर इस कारोबार को करते हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
लालकुआं रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की टक्कर से हाथी गंभीर रूप से घायल ,15 घंटे तक तड़पता रहा हाथी, पैर और दांत टूटा वन विभाग इलाज में जुटा