हल्द्वानी के मीरा मार्केट में कपड़े की दुकान में में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर के व्यस्त मीरा मार्केट में मंगलवार देर रात कपड़े की एक दुकान में अचानक आग लग गई.आग लगने की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में आग पर काबू पाया है.
बताया जा रहा है कि मीरा मार्केट स्थित प्रमोद गुप्ता की वैशाली एंपोरियम नाम की कपड़े की दुकान है . प्रमोद गुप्ता अपना कारोबार कर देर शाम दुकान को बंद कर घर पहुंचे जहां देर रात करीब 11 बजे अचानक दुकान के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने सूचना दुकान मालिक को दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अधिक होने के चलते पर काबू नहीं पाया गया.

Ad Ad


कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से आग पर पूरी तरह काबू पाया. सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि सूचना पर एक दमकल गाड़ी भेजी गई थी और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.घटना में लाखों रुपये मूल्य का नुकसान होने की आशंका है. दुकान में लहंगे, पिछौड़ा और शादी-समारोह से जुड़ी सामग्री रखी थी. दुकान स्वामी के मुताबिक आने वाले नवरात्रि और दीपावली त्यौहार को लेकर दुकान में अधिक सामान रखा हुआ था जहां भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल


गनीमत रहेगी आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हल्द्वानी का मीरा मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार है गली पतली होने के चलते कई बार आग की घटना के दौरान आग बुझाने में अग्नि सामान को भी परेशानी उठानी पड़ती है. गली में बड़ी संख्या में दुकानें हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें