हल्द्वानी में 24 घंटे में दूसरी हत्या :शराब भट्टी पर नोकझोंक के बाद एक युवक की पत्थरों से कुचलकर की हत्या
हल्द्वानी: 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में पत्थर से कुचल कर दो लोगों की हत्या कर दी गई है दूसरी घटना मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की शराब की दुकान पर मामूली विवाद के बाद एक युवक ने पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला दीपक सागर का शनिवार देर शाम दीपक उर्फ दीपू निवासी बनफूलपुरा कब्रिस्तान गेट के साथ शराब की दुकान पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दीपू ने दीपक को मारने की धमकी दे दी शनिवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद दीपक घर से बाहर हटाने के लिए निकला इस दौरान दीपू ने उसको घेर लिया घर से कुछ दूरी पर उसे पत्थरों से अधमरा कर छोड़ दिया जहां शनिवार रात पुलिस दीपक को अस्पताल ले गई जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक का दीपू से मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था जहां उसने उसको मारने की धमकी दी थी। पूरे मामले में मृतक की बहन पुष्पा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कश्मीर ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पूछताछ में आरोपी दीपू ने बताया कि शराब की दुकान पर एक दूसरे का कंधा टकरा गया था जहां विवाद हो गया इस दौरान दीपक सागर ने उसको भद्दी भद्दी गालियां दी थी जिससे वह गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क