उत्तराखंड में फिर होगी बारिश इन 3 तीन जिलों में बरसेंगे बादल, देख मौसम अपडेट


उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है राजधानी देहरादून समेत सभी मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी की वजह से अब बाहर निकलना परेशानियों से भरा हो रहा है क्योंकि तेज धूप से सभी को परेशानी हो रही है. राज्य के मैदानी इलाकों में यह तपिश और ज्यादा बढ़ाने वाली है क्योंकि यहां मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. शेष जनपदों में मौसम साफ रहेगा.उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. दून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियसमौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें