Pithoragarh News: महिला ने खुद को बताया मां पार्वती का अवतार, भगवान शिव से शादी करने पर अड़ी, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक अजीबो मामला सामने आया है जहां लखनऊ की एक महिला पिथौरागढ़ के प्रतिबंधित क्षेत्र कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहुंचे महिला ने खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद पकड़ ली है उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस हो गई। हरमिंदर कौर नाम की 27 वर्षीय वहां से हटाने पर आत्महत्या की धमकी दे दी जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा ।
बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी. लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया अब पुलिस उसे वहां से हटाने की जुगत लगाती रही लेकिन पुलिस नहीं हटा पाई।
बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी।
बताया जा रहा है कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक धारचूला से वह 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया। हालांकि उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया ।
एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद रविवार को महिला को धारचूला ले आई है जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें