पिथौरागढ़ :भूस्खलन के बाद धारचूला में 54 परिवार शिफ्ट, सेना ने संभाला मोर्चा-देखे (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तल्ली बाजार में शुक्रवार को हुई लैंडस्लाइड के बाद 54 घरों को खतरा बना हुआ है । शुक्रवार को भूस्खलन में जहां आधा दर्जन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जहां राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और सेना के जवान लगाए गए हैं।

खतरे को देखते हुए 54 परिवार को अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए सेना और एसडीआरएफ को उतारना पड़ा है जहां जवान लोगों के घरों से मलवा हटाने और उनके सामान शिफ्ट करने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार के बाद से धारचूला में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी भी बोल्डर गिरने के चलते राहत बचाव कार्य में देरी हो रही है।धारचूला के एलधारा के पास स्थित बेहद नाजुक बनी है। टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर लगभग दस मीटर से अधिक गड्ढा बन चुका है अस्सी मीटर ऊपर से भूमि दरक रही है जमीन के अंदर से पानी का स्रोत फूट चुका है। जिसके चलते यहां पर मलबा हटाना संभव नहीं है। यहां पर कार्य करने वाली हिलवेज कंपनी मलबा हटाने में हाथ खड़े कर चुकी है। मशीन लगाते ही ऊपर से पत्थर गिरने के बाद जेसीबी मशीन के ऑपरेटरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने BJP विधायक के भाई से 40 कारतूस किया बरामद , विधायक ने दी सफाई कारतूस भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर के -देखे VIDEO

प्रशासन के पास नगर के प्रभावित क्षेत्र में बसे परिवारों को मकानों से हटाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं रह गया है। 54 परिवारों को अलग-अलग बने शिविरों में रखा गया है बहुत से ऐसे परिवार हैं जो अपने नाते रिश्तेदार के यहां भी चले गए हैं। एलधारा के पास बनी नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों तरफ सेना और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई पैदल भी इस स्थान से नहीं गुजरे । शुक्रवार की रात को गिरे बोल्डर की चपेट में ध्वस्त मकान के मालिक ओपी वर्मा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है जहां उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। 54 परिवारों को वहां से हटाने के बाद प्रशासन के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है प्रशासन इन सभी लोगों को रहने खाने की व्यवस्था में जुड़ा हुआ है। तो वहीं सेना और एसडीआरएफ की टीम लोगों के घर से मलवा हटाने और उनके सामानों को सुरक्षित निकालने का काम कर रही है।

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें