हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत, देखे-दर्दनाक VIDEO


हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाढूंगी रोड के कमलुवागांजा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके मासूम बेटे के साथ एक अन्य बच्चे की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत्यु घोषित कर दी.
मृतक परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है जो मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर नायक क्षेत्र के रहने वाले थे और खेतों में बटाईदारी का काम करते थे.
मृतक की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है जबकि उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है जिसकी मौत हुई है जबकि एक बच्चे की भी मौत हुई है जो पड़ोस का रहने वाला है. बताया जा रहा है की जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था. इस दौरान कामलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उनके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कोई घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती न होने की वजह से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें