विरोध : देवास्थानम बोर्ड मामले को लेकर तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में उतरी आप, चन्द्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में लालकुआँ में किया धरना प्रदर्शन
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ।
आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ तहसील के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा ।
इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा देवास्थानम बोर्ड को भंग करने का षडयंत्र रचा जा रहा है अगर ऐसा होता है तो उत्तराखण्ड के तीर्थ पुरोहित भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे वही पर्यटकों को भी खासा परेशानियो का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे है वही भाजपा सरकार ने पहले ही तीन कृषि कानून लागू करके किसानों और आम जनता को परेशान कर दिया है साथ ही दिन प्रतिदिन महंगाई भी बढ़ती जा रही है लेकिन ये भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है ।
इस दौरान युवा विधानसभा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, विधानसभा सोशल मिडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह कार्की, युवा जिलाध्यक्ष दीपक चौहान, संगठन मंत्री सुरेश जोशी, मिडिया प्रभारी प्रकाश पांडेय, मण्डल अध्यक्ष आनन्द जोशी, सैनिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बल्लभ, मंडल उपाध्यक्ष मनु धामी, युवा उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौड़िया, युवा नगर उपाध्यक्ष नरेश खत्री, नगर कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, बूथ अध्यक्ष नूर हसन, राजू मेहता, हरीश मेहता, मंगला राय, चंदू मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें