नैनीताल नैंसी कॉलेज में छात्राओं की मुफ्त में होगी नर्सिंग की पढ़ाई, स्कॉलरशिप जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:नैंसी कॉन्वेंट व नर्सिंग कॉलेज अपने कई उपलब्धियां के लिए जाना जाता है नैंसी नर्सिंग कॉलेज के छात्र नर्सिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं.नैंसी कॉन्वेंट कॉलेज सोसाइटी ज्योलीकोट स्कॉलरशिप के तहत इस साल कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं के लिए एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई फ्री कराएगा. हॉस्टल में रहने और भोजन का भी छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर अंग्यारी महादेव मन्दिर पुजारी मौत मामले का खुलासा शिष्य और गाड़ी चालक गिरफ्तार

200 छात्राओं को हर साल 4 करोड़ की स्कालरशिप भी दी जाएगी। वहीं संस्थान सैनिक स्कूल, एनडीए की पढ़ाई भी इस बार शुरू करने जा रहा है। इसके लिए संस्थान वीनिंग एज डिफेंस एकेडमी देहरादून से अनुबंध करने जा रहा है। शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रबंध निदेशक आईपी सिंह ने बताया कि इस साल कॉलेज को एमएससी नर्सिंग की 25, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 40 सीट की मान्यता मिली है। इसमें एमएससी नर्सिंग की फीस 2.25 लाख एवं पोस्ट बीएससी नर्सिंग की फीस 2.5 लाख निर्धारित है, लेकिन संस्थान विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं को इन पाठ्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगा। उनसे कोई शुल्क नहीं लेगा। उन्होंने बताया कि अपने पिता स्व. सूबेदार मेजर श्रीराम सिंह की स्मृति में करीब 4 करोड़ की स्कॉलरशिप शुरू करने जा रहा है।

इसमें 200 छात्राओं को हर साल 1.25 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस मौके पर निदेशक निदेशक डॉ. संजय कुमार, अल्फोंजा मैथ्यू, कॉवेंट हीना, रिटायर्ड कर्नल अमर दीप सिंह, मोहसिन मलिक आदि मौजूद रहे

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें