Uttarakhand News: जिसको पाला-पोसा उसी ने उतार दिया मौत की घाट,भाई बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा विकासखंड क्षेत्र में भाई-बहनों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने ही लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं, मामले में एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है ।

पुलिस के मुताबिक, पूर्व सैनिक के बेटे और बेटी ने जायजाद के लालच में उनकी हत्या कर दी
हत्या करने के बाद चारों आरोपी फरार हो रहे थे लेकिनवइस दौरान ग्रामीणों ने भाग रहे चारों आरोपियों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पिता की हत्या करने के लिए बड़ी बेटी ने अपने प्रेमी को दिल्ली से अल्मोड़ा बुलाया था. बताया जा रहा की अल्मोड़ा जिले के भागादेवली गांव में सुंदरलाल (60) कुछ महीनों पहले ही सेवानिवृत हुए थे और अल्मोड़ा में अपने पैतृक गांव में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत

रिटायरमेंट के बाद वे रहने के लिए अपने गांव आ गए थे वहीं उनकी बड़ी बेटी डिंपल, बेटा ऋतिक और छोटी नाबालिग बेटी देहरादून में पिता के सरकारी आवास में ही रह रहे थे। 28 दिसंबर को दोनों बेटियां बेटा और बड़ी बेटी का प्रेमी हर्षवर्धन गांव पहुंचे बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम के समय इन चारों ने पिता के भाई के परिवार को मारपीट कर घर से भगा दिया। कुछ देर बाद ही उनके घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी तो भाई ने दौड़कर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। इस दौरान सभी लोग कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वहां सुंदरलाल का शव पड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल


अचानक से ग्रामीणों को आता देखकर आरोपियों ने वहां से भागने का प्रयास किया। गांव वालों ने उन्हें पड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। बच्चों द्वारा पिता की हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें