हल्दूचौड़: विद्युत विभाग की लापरवाही किसान के गेंहू की खेत में दूसरी बार लगी आग, किसान को भारी नुकसान


हल्दुचौड बमेठा बंगर खीमा निवासी बटाईदार
गोविंद सिंह चौहान के खेत में दूसरी बार आग लगी है विगत पांच छ दिन पूर्व गेहूं की खड़ी फसल पर विद्युत विभाग की लापरवाही शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी तब मौके मे राजस्व विभाग के निरीक्षक वह बिजली विभाग के कर्मचारी भी खेत मे पहुंचे उनका कहना था कि इसको हम बहुत जल्दी ठीक कर देंगे आज काश्तकार द्वारा बचे हुए गेहूं को दूसरे टुकड़े पर मडाई हेतु एकत्रित किया गया तो दोपहर तीन बजे फिर आग लग गई जिसमें काफी नुकसान हुआ।
मौके पर समाजसेवी उर्वा दत भट्ट और युवा समाजसेवी नीरज जोशी भी पहुंचे दूरभाष पर उन्होंने तहसीलदार लाल कुआं वह जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग को अवगत कराया तत्पश्चात पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची ग्रामीण लोग काफी उत्तेजित हैं उनका कहना है कि अगर शॉर्ट सर्किट जिस कारण से हो रहा है यह तुरंत ठीक नही किया गया तो कल सवेरे हम विद्युत विभाग के कार्यालय में आंदोलन करेंगे ग्रामीणों का कहना है कि अगल-बगल नए मकान भी बना रहे हैं जिसमें कुछ मकानों में मीटर नहीं है यह बिजली विभाग की मिली जुली भगत बता रहे हैं और कटिया डालकर यह अपना काम कर रहे हैं विगत पूर्व में भी यह मकान का निरीक्षण बिजली विभाग द्वारा किया गया था ग्रामीणों का कहना है कि जिस भी कारण से शॉर्ट सर्किट हो रहा है इसको तुरंत ठीक किया जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के चलते शॉर्ट सर्किट हुई है जिसके चलते किसान को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि किसान के पहली बार आग में करीब दो एकड़ फसल जलकर खाक हुई है जबकि दूसरी बार में आधा एकड़ फसल जली है.
और वही काश्तकार पूरन चन्द्र कबडाल का मकान भी बाल बाल इस अग्निकांड होने से बचा आगे आम का पेड़ भी जल गया है अगर आम का पेड़ नहीं होता तो आग की लपेट मकान में भी आ सकती थी यह बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती ।। मौके में समाजसेवी उर्वा भट्ट ,मनीष दुमका ,नीरज जोशी ,दिवस चौहान ,गिरीश कबडवाल मौजूद रहे।। जिनकी सूझबूझ से आग में काबू पाया गया।।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें