नैनीताल:अंतिम संस्कार करने गए लोग शव को नदी किनारे छोड़ भाग कर अपनी जान बचाई, शव हुआ लापता,
नैनीताल जनपद के गरमपानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए कोसी नदी के किनारे ले गए लेकिन नदी में अचानक पानी आ जाने से शव को नदी के किनारे ही छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। खैरना बाजार के शमशान घाट पर रविवार दाह संस्कार को लाया गया शव कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला।
खैरना निवासी एक व्यक्ति था शनिवार को देहांत को हो गया था रविवार को परिचित शव को कोसी व शिप्रा नदी के तट पर अंतिम संस्कार को ले गए लेकिन अंतिम संस्कार से पहले ही अचानक कोसी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया कुछ ही मिनटों में पानी इतना बढ़ गया कि वह किनारे रखे शव को बहा कर ले गया। बिना अंतिम संस्कार के नदी में शवजाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी में दूर-दूर तक तलाशने की कोशिश की लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।
बारिश के बाद प्रदेशभर में 136 नेशनल हाईवे-सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे यात्री
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 136 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें से 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। राज्य भर में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि रविवार को हुई बारिश की वजह से राज्य में 84 सड़कें बंद हुई।
कुल बंद सड़कों की संख्या 165 हो गई थी। लेकिन 29 सड़कों को खोल दिया गया जिससे अब 136 सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि बारिश की वजह से इस काम में लगातार बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में सड़कों को खोलने के लिए 226 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।
देहरादून:जाखन में पेड़ गिरा, दो कारें दबीं
देहरादून में रविवार शाम बारिश के दौरान जाखन में चाय सुट्टा बार रेस्टोरेंट के पास सड़क पर पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में सड़क पर चलती दो कारें आ गईं। गनीमत यह रही कि कार सवार किसी को चोट नहीं आई। पेड़ गिरने से राजपुर से घंटाघर की तरफ आने वाली लेन में जाम लग गया। यहां का ट्रैफिक साईं मंदिर से कैनाल रोड, सहस्रधारा रोड की तरफ डायवर्ट किया गया।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें