उत्तराखंड(बड़ी खबर)ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा टीटी,कटा पैर-देखे LIVE CCTV-VIDEO

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है मंगलवार सुबह करीब 8:40 बजे पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटी का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। जख्मी हालत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। टीटी के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया है कि ड्यूटी पर पहुंचे टीटी सरीन कुमार हरिद्वार जा रही पैसेंनजर ट्रेन में चढ़ रहे थे। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिरते हुए प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते कि ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। स्टेशन मास्टर ने बामुश्किल ट्रेन को रुकवाया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटी को बाहर निकाला गया। जख्मी हालत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जीआरपी चौकी प्रभारी अनंत गिरि ने बताया कि एम्स में भर्ती टीटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंची प्रेमिका, बोली- लाश कमरे में पड़ी है,गुनाह कबूला

हादसे में टीटी का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनके माथे पर भी चोट आई. आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने को उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका पैर काट दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की अर्टिका कार की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल

ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह पैसेंजर की चपेट में टीटी सरीन आ गए थे. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद तत्काल उनको 108 के माध्यम से एम्स भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें