(बड़ी खबर) पेट्रोल पंप में अनियमितताएं पाए जाने पर जिला पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप किया सील

ख़बर शेयर करें

पेट्रोल पंप में काफी दिनों से मिल रही अनियमितताएं के बाद रुद्रपुर जिला पूर्ति विभाग ने इंदिरा चौक स्थित तराई मॉडल एजेंसी के पेट्रोल पंप पर छापामारी की जहां मानक के अनुरूप पेट्रोल पंप चलता पाया गया । पूरे मामले में जिला पूर्ति विभाग उधम सिंह नगर में पेट्रोल पंप को सील करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा है

जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने कार्रवाई करते हुए चार डीजल के नोजल, चार पेट्रोल के नोजल, एक अंडरग्राउंड टैंकर को सील किया है। जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि इंदिरा चौक स्थित तराई मॉडल एजेंसी एचपीएल पंप पर काफी दिनों से अनियमितताएं पाए जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद टीम देर शाम छापामारी की गई तो पेट्रोल पंप में भारी अनियमितताएं पाई गई यहां तक कि स्टॉक और मौजूद डीजल पेट्रोल रजिस्टर का मिलान किया गया तो उसमें काफी हेरफेर पाया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईवे पर युवक पर तबातोड़ फायरिंग कर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

जिला पूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए लाइसेंस भी पंप के पास उपलब्ध नहीं था इसके अलावा पंप के पास अग्निशमन लाइसेंस और अग्निशमन विभाग से फायर इक्यूपमेंट भी नहीं थे। जबकि शौचालय भी गंदा पाया गया। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर दो नोजल रखे हुए थे जो कि खराब थे। इसमे डीज़ल और पेट्रोल की मात्रा में अंतर् पाया गया। पेट्रोल नोजल जा सर्टिफिकेट एक्सपार हो चुका था। पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर जिला पूर्ति विभाग ने पंप को सील करते हुए बिक्री पर रोक लगाई है ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें