हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हल्द्वानी : शुक्रवार को हल्द्वानी में अग्निपथ योजना की विरोध करने वाले युवाओं के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने करीब 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवाओं की तलाश शुरू कर दी है। हल्द्वानी पुलिस सीसीटीवी कैमरे वीडियोग्राफी के आधार पर अब आंदोलन के दौरान उत्पात मचाने वाले युवाओं के खिलाफ करवाई करेगी। इसके अलावा पुलिस लाठीचार्ज के दौरान युवाओं के धक्का मुक्की से कई जवान भी चोटिल हुए हैं जिसमें कई पुलिसकर्मियों की घायल होने की मेडिकल भी लगाई गई है।
पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली हरेंद्र चौधरी की ओर से दर्ज मुकदमे में लिखा गया है कि बीते शुक्रवार को जब पुलिस एवं प्रशासन की टीम विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान हल्द्वानी पर पहुँचे तो वहाँ पर 100 से 150 युवकों का गुट मुख्य सड़क की ओर आ रहा था जिनको रोकने की कोशिश की गई लेकिन यह सभी युवा तिकुनिया चौराहे पर पहुंच गए जहां 300 से 400 के समूह में युवा सड़कों पर बैठकर हाईवे जाम कर दिया।जिससे मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले आम राहगीर, एम्बुलेंस, मरीजों व उनके तीमारदारों का रास्ता अवरूद्व हो गया एवं इस दौरान उक्त भीड़ द्वारा वहाँ पर मौजूद सरकारी सम्पत्ति गमले, सरकारी वाहन को नुकसान पहुँचाया गया एवं आने जाने वाले राहगीरों से अभद्रता की गयी।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की की गयी जिससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के चोटों भी आयी। ऐसे में आप सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन उल्टा पुलिस युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके चरित्र पर लाल स्याही लगाने का काम करने जा रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें