लालकुआं विधायक नवीन दुम्का कई योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
लालकुआ: शहीद महेश सिंह भैसोड़ा राजकीय इंटर कॉलेज खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता नैनीताल में क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का द्वारा 64.50 लाख की लागत से भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया इसके साथ ही पूर्व में विघालय में भू-समतलीकरण,सौर ऊर्जा,कम्प्यूटर्स,फर्नीचर एवं 3 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण भी विधायक नवीन दुम्का द्वारा कराया गया है। विधायक नवीन दुम्का द्वारा यह भी बताया गया कि क्षेत्र में धान की फसल अत्यंत खराब होने के बावजूद धान की जितनी भी फसल बिक्री हेतु कांटे पर आयी सबको खरीदा गया, साथ ही क्षेत्र में 87 आर्टिजन लगे हैं व लिंक रोड़, पुलिया निर्माण जैसे अनेको विकास कार्य कराए जा चुके हैं, ।
भाजपा सरकार सीधे सीधे आम जनता के संपर्क में है,एवं संकल्प बद्ध है,प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। मुख्य अतिथि विधायक नवीन दुम्का द्वारा कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।विधायक द्वारा सभी क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त करती है कि पहले से ज्यादा संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को इस विघालय में पढ़ने हेतु भेज रहे है।इस उपलक्ष्य पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,प्रधानाचार्य राजेन्द्र द्विवेदी,जेई नन्द किशोर,कुशल सिंह भैसोड़ा, मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, महामंत्री गोविंद दानु,भारतीय कृषि अनु. सदस्य तारा जोशी, वन निगम निदेशक कुंदन चुफाल, नवीन पपोला,प्रकाश आर्य,कमल मिश्रा,कविंद्र कोरँगा, दरपान कोश्यारी,फकीर सिंह पंवार,धर्म सिंह,मंगल कोश्यारी सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क