लालकुआं: कांग्रेस के टिकट पर रार ,पूर्व मंत्री दुर्गापाल के बाद हरेंद्र बोरा ने अपनाए बगावती तेवर,- जाने क्या रहेगा अगला कदम

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए सरदर्द बन गई है, संध्या डालाकोटी को कांग्रेस से टिकट दिए जाने के बाद पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा में भी आज अपने आवास पर महापंचायत कर अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर पार्टी से टिकट का इंतजार कर रहे हैं।
लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट दे देने के बाद जहां कल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की आवास में जबरदस्त जमावड़ा हुआ था वही आज कांग्रेस के दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर जन पंचायत में शामिल हुए जहाँ हरेंद्र बोरा को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए दबाव बनाया । इन सबके बीच आखिर कौन-कौन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेगा यह कांग्रेस के लिए बड़ी विडंबना है। क्या हरेंद्र बोरा हरीश चंद्र दुर्गापाल को अपना समर्थन देंगे ? क्या हरीश दुर्गापाल हरेंद्र बोरा को अपना समर्थन देंगे? आखिर इस सीट में कांग्रेस का क्या होगा अभी इन सब सवालों में प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है क्योंकि नामांकन में अभी 2 दिन बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस के सामने बड़ी ही विचित्र स्थिति पैदा होने वाली है यह कांग्रेस ने पहली बार महिला उम्मीदवार सन्ध्या डालाकोटी को मैदान में उतारा है। जिसके बाद से ही कांग्रेस में एक के बाद एक बगावत के सुर उठने लगे हैं। 1 दिन पूर्व ही हरीश चंद्र दुर्गापाल जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं उन्होंने भी निर्दलीय चुनावी ताल ठोकने का ऐलान किया है।
वही रंग गोरा आज अपने समर्थकों के साथ राय मशवरा कर अपने फैसले को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है हरेंद्र बोरा ने कहा है कि कांग्रेस के पर्यवेक्षक आज लाल कुआं आ रहे हैं अगर उनके नाम पर टिकट का विचार किया जाएगा तो वह पार्टी से चुनाव लड़ेंगे नहीं तो अपने कार्यकर्ताओं के निर्देशों के अनुसार उनका अगला कदम रहेगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें