हल्द्वानी:उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघटन उत्तराखंड के कुबेर मावड़ी चुने नैनीताल जिला अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: (रविवार) को उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखण्ड जनपद नैनीताल एवं शाखा हल्द्वानी का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रशिक्षण एवं सेवायोजन (आई.टी.आई.) निदेशालय हल्द्वानी के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मनोहर कुमार मिश्रा संयोजक सेवानिवृत कार्मिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड, अतिविशिष्ठ अतिथि आर०एस०ऐरी जी प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि नन्दन गोस्वामी संयुक्त मंत्री चन्द्रशेखर शर्मा एवं हरिकेश सिंह उपाध्यक्ष, उत्तरॉचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखण्ड एवं रमेश चन्द्र जोशी मण्डल अध्यक्ष एवं श्री पारेश्वर प्रसाद ढोढियाल मण्डलीय मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुवा, श्री नन्दन गोस्वामी, श्री नवेन्द्र मठपाल, श्री पारेश्वर ढोढियाल जी चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव सम्पन्न कराये गये, जिसमें निम्वत नवीन कार्यकारिणी / पदाधिकारियों का चयन हुवा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेशम विभाग ने ककून से तैयार माला "हनुमान धाम"रामनगर में हनुमान जी को किया समर्पित, जाने माला की खासियत

निम्न दो पदों पर चुनाव हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष पर श्री कुबेर मावड़ी और श्री छत्रपति पाण्डे ने आवेदन किया। इस पर श्री कुबेर मावड़ी को 144 मत और श्री छत्रपति पाण्डे को 84 मत प्राप्त हुवे जिसमें 60 मतों के अन्तर से श्री कुबेर मावडी जिलाध्यक्ष पर विजय हुवे। और जिला मंत्री पत्र पर श्री मनोज पन्त, श्री प्रदीप मंगगायी और श्री गिरजा भूषण ने आवेदन किया जिसमें श्री मनोज पन्त को 139 मत, श्री प्रदीप मंमगायी को 44 और श्री गिरिजा भूषण को 45 मत प्राप्त जिसमें जिलामंत्री पद पर श्री मनोज पन्त विजयी हुवे। यह परीणाम देर रात्रि घोषित हुवे।

1) जिला अध्यक्ष कुबेर मावड़ी /छत्रपति पांडे
कुबेर मावड़ी मत कुल 144
छत्रपति पांडे मत कुल 84
2) वरिष्ठ उपाध्यक सुभाष गोला (निर्विरोध)
3) उपाध्यक्ष अनिल कुमार (निर्विरोध)
4) जिला मंत्री मनोज पंत /प्रदीप ममगाई/गिरजा भूषण
मनोज पंत 139
प्रदीप ममगाई 44
गिरजा भूषण 45
5) संघटन मंत्री हरगोविंद सिंह(निर्विरोध)
6) संयुक्त मंत्री मानिक मोहन शुक्ला (निर्विरोध)
7) कोषाध्यक प्यारे लाल (निर्विरोध)
8) संप्रेक्षक देवेंद्र बिष्ट (निर्विरोध)
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मंडलीय अध्यक्ष नवेन्दु मठपाल के द्वारा संघटन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी उसके बाद सभी सभी सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें