(खुशखबरी) हल्द्वानी व नैनीताल में लगेगा रोजगार मेला, देश की नामी कंपनी 1000 से अधिक बेराजगारों को देंगीं नौकरी
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है देश की जानी मानी कंपनी हल्द्वानी और नैनीताल में दो दिवसीय रोजगार मेला लगाने जा रही है जिसमें कंपनी 1000 युवाओं को रोजगार देगी। जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि जिला नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले हेतु HCL training & staffing services pvt. Ltd. चेन्नई द्वारा इन्ट्री लेवल इन्फॉरमेशन टैक्नॉलॉजी (साफ्टवियर इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टैक अनालिसिस, डाटा इंजीनियर, स्पॉट एण्ड प्रॉसेस एसोसिएट, इन्ट्री लेवल आई०टी० प्रोफेशनल) पद हेतु निम्नानुसार साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की जा रही है। इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा बायोडाटा के साथ स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार परीक्षा में प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं।
17 जून को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शैले हॉल नैनीताल क्लब नैनीताल। जबकि
18 जून को हल्द्वानी के एच०एन० इण्टर कालेज में मेले का आयोजन किया जाएगा
शैक्षिक योग्यता
12 वी उत्तीर्ण सम्मिलित शैक्षिक सत्र |2020-21 एवं (साथ)
आयु सीमा
जनवरी
2002 से जून 2005 के मध्य
2021-22 पी० सी० एम० (60 प्रतिशत अंकों के
अधिक जानकारी के लिए मो०न० 8192959953 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
वेतन रू० प्रतिवर्ष
रू० 1.70 लाख
से रू0 2.20 लाख पैकेज
पदों की संख्या
1000+
(शंकर बोरा) जिला सेवायोजन अधिकारी, नैनीताल।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें