कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आम आदमी में शामिल केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
बागेश्वर : उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं पाटिया अपने कुनबे को मजबूत करने के लिए तोड़फोड़ और पाला बदलने की राजनीति शुरू हो गई है ।
कांग्रेस सरकार में दर्जा राज्य मंत्री रहे भूपेश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर सबको चौका दिया है । मंगलवार को दिल्ली में भूपेश उपाध्याय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
भूपेश उपाध्याय के आम आदमी पार्टी में
शामिल होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई हैं। ऐसे में बागेश्वर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उपाध्याय अब कपकोट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। भूपेश उपाध्याय को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा के भतौड़ा गांव निवासी भूपेश कांग्रेस के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के समय दर्जा राज्य मंत्री रहे बाद में वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे
।कपकोट विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ा है ऐसे में अब उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें