जेठानी-देवरानी और सगे भाइयों की जीत, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में ऐसी भी तस्वीर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे रोचक मुकाबलों के रूप में सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मेले जैसा माहौल बना हुआ है। जीतने वालों की खुशी अलग ही नजर आ रही है। कोई प्रत्याशी जीत की हैट्रिक लगा रहा है तो कोई केवल एक वोट से जीत हासिल कर खुशी मना रहा है। इन सबके बीच देवरानी और जेठानी काफी चर्चा में हैं। दोनों ने एक साथ प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है
कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जिनमें जनता ने पुराने प्रतिनिधियों को दोबारा कमान सौंपी है। धनौला क्षेत्र पंचायत सीट से जहां जेठानी प्रधान बनीं, देवरानी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं।कुछ जगहों पर सगे भाई चुनाव जीते हैं।

Ad Ad

देवरानी और जेठानी जीतीं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:नाले में बही बोलोरो गाड़ी एक युवक लापता, दो युवको की मुश्किल से बची जान-देखे-VIDEO

धनौला क्षेत्र पंचायत सीट से साक्षी थापा विजयी हुई हैं, जबकि धनौला ग्राम पंचायत सीट से सोनिया थापा प्रधान चुनी गई हैं। साक्षी थापा देवरानी हैं और सोनिया जेठानी है। दोनों पहली बार मैदान में उतरीं और विजयी हुईं। दोनों ने बताया कि परिवार ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। साक्षी 23, जबकि सोनिया 30 वोटों से जीती हैं। चुनाव जीतने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:जल सैलाब से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स, SDRF जवान ने जान पर खेल कर बचाई 'जिंदगी', देखें खौफनाक-VIDEO

दो भाई चुनाव जीते
ऐसे ही बड़ासी ग्रांट से अरविंद कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। उनके भाई राहुल बड़ासी ग्राम पंचायत सीट पर प्रधान चुने गए हैं। दोनों भाई अपना कारोबार करते हैं। अरविंद ने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा। उनको लोगों ने अपना समर्थन भी दिया है। अखंडवाली भिलंग ग्राम सभा से यशोदा देवी लगातार दूसरी बार चुनकर प्रधान बनी हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पुराने कामों को आगे बढ़ाएंगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें