उत्तराखंड के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे सतर्क रहें का निर्देश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है जिसको देखते हुए मौसम विभाग में चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, उनमें गढ़वाल मंडल के 3 जिले और कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं. राज्य के बाकी 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान बहुत जोर से बादल गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी.

Ad Ad

उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार 15 सितंबर को गढ़वाल मंडल के जिन 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देहरादून, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिले शामिल हैं. कुमाऊं मंडल के जिन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है उनमें बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग ने इसके साथ ही चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. लैंडस्लाइड से लिंक रोड और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवरोध पैदा हो सकता है. भारी बारिश से सामुदायिक सेवाएं जैसे- बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें