उत्तराखंड के इन 5 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट…

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने एक बारि फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अंदेशा जताया गया है. जिससे पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होगी। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज धूप खिली रही। वहीं दूसरी ओर, देहरादून में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:15 मार्च को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, धामी सरकार ने की घोषणा, जानिये वजह -

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 मार्च तक बारिश की संभावना है। फिलहाल,

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के कई जनपदों में बारिश की संभावना है. जबकि उत्तराखंड के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें 👉  होली पर खूनी खेल, पति ने कुल्हाड़ी से कटकर किया पत्नी का मर्डर, खुशियां मातम में बदली

देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही धूप खिली रही और आसमान में बादल नहीं छाए हुए थे। दूसरी ओर, देहरादून सहित अन्य शहरों में भी तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।

पिथौरागढ़ में बर्फबारी से बंद तवाघाट लिपूलेख सड़क को आवाजाही के लिए अब खोल लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही ग्रामीणों को भी राहत मिली है। मार्च माह की शुरूआत में ही भारी बर्फबारी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:होली के जश्न में सीएम धामी बने होलियार ढोल बजाया, जमकर किया डांस प्रदेशवासियों को बधाई देने के साथ पहुंच गए हरीश रावत के घर….VIDEO

बारिश के बाद से घट्टयाबगड़ लिपुलेख राष्ट्रीय राज मार्ग छियालेख से नपलचू व चंगफू और खंगला ग्लेशियर से हिमखंड आने से 10 दिन से अधिक समय से बंद हो थी। इससे वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सुरक्षा कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कते हो रही थी।

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें