हल्द्वानी:अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ 27 सिलेंडरों के साथ दो,गजब के कारनामे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: खाद्य पूर्ति विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ किया है इसके तहत एक गोदाम में छापामारी कर 27 गैस सिलेंडर और गैस रिफलिंग करने का उपकरण बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी काफी दिनों से हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे. वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली रोहिताश सागर ने बताया कि डहरिया प्रगति विहार स्थित एक टिन सेट के गोदाम में घरेलू गैस से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस रिफलिंग का कारोबार होने की सूचना प्राप्त हुई.

मौके पर खाद्य पूर्ति विभाग के साथ जब छापामारी की गई तो मौके से 15 घरेलू गैस सिलेंडर जबकि 12 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद की गए हैं. इसके अलावा गैस रिफिलिंग करने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए गए हैं . मौके पर रोहित अरोड़ा और विपिन कुमार नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो रिफलिंग का काम कर रहे थे पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कमर्शियल गैस के दाम अधिक है जबकि घरेलू गैस की कीमत कम है जहां वह घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस के रिफलिंग करने का काम कर रहे थे.

पूरे मामले में खाद्य पूर्ति विभाग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा सिलेंडर रिफिलिंग कर शहर के होटल और ढाबा करबारियों को देते थे.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें