रेशम विभाग के उपनिदेशक व पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हेमचंद्र को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पंतनगर: मंगलवार को पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हेमचंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हेमचंद वर्तमान में उत्तराखंड रेशम विभाग में उपनिदेशक है।
 
हेमचंद मुख्यतः फिटनेस व अन्य क्षेत्रों में अनेकों कीर्तिमान स्थापित कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में मि० उत्तराखण्ड, मि० कुमाऊँ, मि० नैनीताल, मि0 हल्द्वानी,मि० पन्तनगर विश्वविद्यालय के खिताबों को अर्जित किया है। 

“मोटिवेशनल आईकन ऑफ इण्डिया” का खिताब भी इनकी बड़ी उपलब्धि है। ” अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसन” से “सर्टिफाईड फिटनेस ट्रेनर” बन वर्तमान में उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को, व युवाओं एवं हर आयु वर्ग को फिटनेस का ज्ञान देते हुये प्रेरित कर रहे हैं। बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में मि० उत्तराखण्ड के चयन हेतु विगत कई वर्षों से निर्णायक की भूमिका का सफल निर्वहन कर रहे हैं।

हेमचंद्र ने बताया कि राज्यपाल के हाथों प्रशस्ति पत्र पाने पर गौरवान्वित हूँ । मातृ-संस्थान पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के हाई-टेक जिम के उदघाटन समारोह का, जिसका उदघाटन महामहिम राज्यपाल महोदय के कर-कमलों द्वारा ही सम्पन्न हुआ। इस दौरान महामहिम के साथ चंद मिनटों के संवाद से आपकी सकारात्मक व ऊर्जावान संवाद शैली व सोच से परिचित हो काफी प्रभावित व ऊर्जापूर्ण हूँ।
विश्वविख्यात गौरवमयी मेरे मातृ-संस्थान पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने मेरे कार्यों को बड़ी उपलब्धियों का मान देते हुए मुझे महामहिम राज्यपाल के कर-कमलों से सम्मानित करवाने जैसा महति कार्य किया।
मेरे लिए एक और भावविह्वल व गर्वानुभूति वाली बात है कि विश्वविद्यालय के इस नए हाई-टेक जिम के भीतर दीवार पर मेरे वृहदाकार पोस्टर (चित्र) मेरे संक्षिप्त परिचय के साथ लगाए गए हैं; इस पोस्ट के साथ संलग्न एक फोटो में उस पोस्टर से आप रूबरू हो सकते हैं।
मैं अपने मातृ-संस्थान पंतनगर विश्विद्यालय, अपने गुरुजनों व उपरोक्त कार्य हेतु विशेषकर माननीय कुलपति महोदय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. बृजेश सिंह व प्रभारी, शारीरिक शिक्षा,डॉ. एच. एस. पपोला सर का बहुत हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
आप सभी मेरे स्नेहीजनों, मित्रों का कोटि आभार कि आपके स्नेह व शुभकामनाओं से ही यह सब सम्भव हो सका है।
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
                                         
                                        