हल्द्वानी: कार खाई में गिरी महिला की मौत 6 घायल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । सड़क हादसों के मामले में नैनीताल जनपद अब्बल है नैनीताल जनपद में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है रविवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी- नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हुई है जबकि 6 पर्यटक घायल हुए हैं।


बताया जा रहा कि कालाढूंगी -नैनीताल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसे एक महिला की मौत हुई है जबकि 6 घायल हुए हैं घटना में एक महिला की मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से आगे नैनीताल रोड पर प्रिया बैंड के पास कार नैनीताल से आते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू किया. जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर एक महिला की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी


पुलिस के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर उच्च चिकित्सा के लिए हल्द्वानी रवाना किया पुलिस के मुताबिक घटना में दिल्ली निवासी शबाना की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दिल्ली के पर्यटक थे और नैनीताल घूम कर दिल्ली को जा रहे थे।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें