हल्द्वानी: रामपुर रोड में किशोर के मौत का आखिर कौन होगा जिम्मेदार, लापरवाही ने ली बच्चे की जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: रामपुर रोड में किशोर के मौत का आखिर कौन होगा जिम्मेदार, लापरवाही ने ली बच्चे की जान।

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर बुधवार दर्दनाक हादसे में एक किशोर की मौत हुई है किशोर के ऊपर जमीन में बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन गिर गया जिससे दबकर उसकी मौत हुई है ।

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र मनोज कश्यप अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था इस दौरान सड़क के किनारे बिछाई जा रही एलपीजी गैस पाइप लाइन उसके ऊपर गिर गया जिससे दबने से उसकी मौत हुई है। इन दिनों रामपुर रोड पर गैस पाइप लाइन डाली जा रही है गैस के पाइप सड़क के किनारे रखे हुए हैं। पाइप बिछाने के लिए पास में ही गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। इन्ही पाइपों में मनोज अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी पाइप लुढ़क कर मनोज के ऊपर जा गिरा जिसे वह पाइप के नीचे दब गया मनोज को पाइप में दबता देख साथियों ने हो-हल्ला मचाया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसको पाइप के नीचे से निकाला जहां अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग


आखिर इस मासूम बच्चे की मौत का कौन जिम्मेदार है क्योंकि कार्यदाई संस्था द्वारा लापरवाही के साथ सड़क के किनारे पाइप रखे हुए हैं जो लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिसका नतीजा है कि एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे बिछाए जाने वाले पाइप लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिसका नतीजा है कि एक बच्चे की जान गई है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें