हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा में आज कर्फ्यू में कहीं दो से सात घंटे की छूट, बंद रहेगा इंटरनेट, बाहरी लोगों पर प्रतिबंध
हल्द्वानी के बैनफूलपुरा गुरुवार के हुई हिंसा में तोड़फोड़ आगजनी और फायरिंग में मौत के बाद सात दिन बाद प्रशासन बनभूलपुरा की एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है। आज बृहस्पतिवार से कर्फ्यू में ढील दी गई ढील भी अलग-अलग क्षेत्रों में दो घंटे से सात घंटे के लिए दी जाएगी। इस दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दुकानें खुलेंगी। प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
जिलाधिकारी वंदना के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी। जबकि बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के के अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू में 2 घंटे के ढील दी गई है जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगा.
पुलिस तैनात रहेगी दुकानें खुलेंगी इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं परिस्थितियों के अनुसार कर्फ्यू में समय के अनुसार कर्फ्यू में आगे ढील दी जाएगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें