हल्द्वानी:खेलते खेलते तीन नाबालिग दोस्त लापता, पुलिस तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिक दोस्त खेलते खेलते अचानक लापता हो गए परिवार वाले काफी ढूंढ-खोज की लेकिन उनका पता नहीं चला पूरे मामले में परिवार वालों ने पुलिस में तीनो दोस्तों की लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के गुमशुदगी लिखाने के पांच दिन बाद भी तीनों का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO

उधर परिजनों ने पुलिस पर ढूंढ-खोज नहीं करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि जवाहरनगर बनभूलपुरा के रहने वाले 13 वर्षीय दिपेश आठवीं और 12 वर्षीय रोहित और 12 वर्षीय शेखर कक्षा सात में पढ़ते हैं और अच्छे दोस्त हैं.परिजनों के मुताबिक तीनों रविवार दोपहर मोहल्ले में खेल रहे थे इसके बाद दोपहर में तीनों अचानक लापता हो गए देर शाम तक नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी.

परिवार वाले तीनों दोस्तों को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद परिवार वालों ने बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों दोस्त एक साथ सीसीटीवी में देखे गए फुटेज में रोहित के कंधे पर एक बैग टंगा नजर आया वह घर से तीन सौ रुपये भी ले गया है बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तीनों की तलाश की जा रही है. तीनों दोस्तों की अंतिम बार सीसीटीवी में रेलवे स्टेशन रोड पर दिखाई दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

पुलिस का कहना है कि तीनो किशोर को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है जल्द तीनों किशोर को ढूंढ लिया जाएगा, तीनों दोस्तों के लापता होने के बाद से परिवार परेशान है परिवार वालों ने पुलिस से जल्द से जल्द खोज करने की गुहार लगाई है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें