हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का होगा शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है लालकुआं वाया भोजीपुरा/पीलीभीत/ लखनऊ रेल खंड पर अब 25 अप्रैल से फिर से रेल संचालन शुरू होने जा रहा है वर्ष 2012 में लालकुआं बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉड गेज में बदलने के चलते अंतिम बार 31 जनवरी 2012 को नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ था जिसके बाद इस रेल खंड पर रेल आवागमन बंद हुआ जबकि भोजीपुरा लखनऊ रेलखंड 2016 से बंद रहने के चलते इस रेल खंड पर पूरी तरह से रेल आवागमन बंद हो गया था

अब रेलवे ने कुमाऊं लोगों को फिर से सौगात देने जा रहा है पूर्वोत्तर रेलवे 25 अप्रैल से इस रेल खंड पर लालकुआं से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभ करेगी,मिली जानकारी के अनुसार 05060 लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआं से गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से चलकर 2:30 पर किच्छा 3:55 पर भोजीपुरा 4:23 पर पीलीभीत 5:25 पर पूरनपुर 6:30 पर मैलानी 6:55 पर गोला गोकर्णनाथ 7:42
लखीमपुर खीरी 9:35 पर सीतापुर 11:05 पर बालामऊ 11:25 पर गोंडा रात्रि 12:55 पर बस्ती 1:35 पर खलीलाबाद तथा 2:15 पर गोरखपुर 3:00 पर छपरा होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन रात्रि में 9:30 पर हावड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को हो सकती है अधिसूचना जारी सितंबर में होंगे चुनाव


इसी तरह से यह ट्रेन शुक्रवार को रात्रि में 11:30 बजे हावड़ा जंक्शन से प्रारंभ होकर 12:30 पर बंदेल जंक्शन 1:42 पर वर्धमान 2:37 पर दुर्गापुर 3:30 पर आसनसोल तथा सुबह 6:05 पर जाजिया जंक्शन से चलकर यह ट्रेन दिन में 11:40 पर समस्तीपुर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर तथा शाम को 4:20 पर छपरा ग्रामीण होते हुए रात्रि में 10:10 पर गोरखपुर 1:25 पर रात्रि में बस्ती 11:25 पर गोंडा रात्रि 1:35 पर बालामऊ सुबह 3:40 पर सीतापुर 6:10 पर लखीमपुर 7:20 पर गोला गोकर्णनाथ दिन
9:00 बजे मैलानी 9:46 पर पूरनपुर 12:50 में दिन में पीली भी 10:55 तथा 11:35 मिनट पर भोजीपुरा तथा 22:43 पर किच्छा होते हुए दोपहर 1:55 पर यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 050 59 लालकुआं पहुंचेगी। दस फेरों के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार को तथा हावड़ा से शुक्रवार को 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार


फिलहाल रेलवे प्रशासन इस ट्रेन का संचालन समर सीजन को देखते हुए कर रहा है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें