हल्द्वानी:आवारा सांड बना ‘यमराज’ सांड से टकराकर युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आवारा जानवर से टकराकर कई लोगों की मौत हो चुकी है. आवारा जानवरों से लगातार हो रही मौतों के बात भी जिला प्रशासन जानवरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है.
दीपावली के रात सड़क पर आवारा सांड है एक परिवार के लिए जीवन भर दर्द दे गया है .

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत


लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मोटा हल्दु पर स्कूटी सवार नलकूप विभाग का मिस्त्री हादसे का शिकार हो गया.अंधेरे में अचानक उसके स्कूटर के सामने सांड आ गया जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार दिन रात सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत था और विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहता था. सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं.दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था.

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब 10:00 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया. सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था बावजूद इसके सुख सागर के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी आनन-फानन में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आवारा जानवरों से लगातार हो रही हादसों से नाराज है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें