हल्द्वानी:स्पा सेंटर छापामारी 10 युवतियों को किया बरामद, भेजा वन स्टॉप सेंटर (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हल्द्वानी के दो स्पा सेंटर में छापामारी की गई जहां पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से 10 युवतियों को बरामद करते हुए उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत उनके पुनर्वास के लिए वन स्टॉप सेंटर को भेजा है।

Ad Ad

पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान स्पा सेंटर जांच पड़ताल की गई तो वहां पर काम करने वाली लड़कियां दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों की थी जिनके पास किसी तरह की किसी थेरेपी की कोई उनके पास प्रमाण पत्र भी नहीं थे और स्पा सेंटर में इन लड़कियों की कोई उपयोगिता भी नहीं पाई गई जिसके बाद इन सभी युवतियों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है जहां उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत उनके परिवारों को भी सूचित किया गया है जिसके बाद उनको परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भुट्टा प्रेमियों की लगी भीड़, मक्खन और चटनी के स्वाद के साथ उठाया भुट्टे का स्वाद-देखे-VIDEO

उन्होंने बताया कि दोनों स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई है साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:उत्‍तराखंड में पहाड़ पर चढ़े हाथी, गजराज का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख लोग हुए हैरान-VIDEO


गौरतलब है कि हल्द्वानी पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा शहर के स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को भी पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

वन स्टाॅप सेंटर भेजा
पूछताछ में युवतियों ने अन्य अहम जानकारी भी दीं। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि सभी युवतियां दिल्ली के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं। हल्द्वानी में किराये के मकान में रहकर स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। युवतियां के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि व काउंसलिंग के लिए फिलहाल सभी को पुनर्वास के लिए वन स्टाॅप सेंटर (One stop center Haldwani) में भेज दिया है। रविवार को भी स्पा सेंटरों में कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें