हल्द्वानी: चोरी की बड़ी वारदातों में यूपी लखीमपुर का इनकाउंटर में घायल रियाज लंगड़ा गिरफ्तार (VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र मैं बीते माह तीन चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश लखीमपुर का रहने वाला है जो अपराधी प्रवृत्ति का है और उत्तर प्रदेश में छह मामले दर्ज हैं जहां 9 माह पहले पुलिस एनकाउंटर में उसको गोली लगी थी जिसमें वह घायल हुआ था जनवरी माह में जेल से छूटने के बाद हल्द्वानी में आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं साथी एक कार भी बरामद किया है।


*मु0 FIR N0:-* 43/2022 , 69/2022 , 72/2022
*धारा:-* 380/457/411/34 भादवि
*दिनांक घटना:-*
दिनांक 30.01.22 ,
दिनांक 17.03.22 ,
दिनांक 18.03.22
*दिनांक सूचना*
दिनांक  03.02.22
दिनांक 19.03.22
दिनांक 24.03.22
*घटनास्थल:-*
(1)FIR NO.43/22 U/S 380/457 IPC – बृहद घर वादी हरिप्रिया विहार फेस 2 भगवानपुर
(2)FIR NO.69/22 U/S 380/457 IPC – बृहद घर वादिनी D-49 जज फार्म मुखानी
(3)FIR NO.72/22 U/S 380/457 IPC – बृहद घर वादी आदर्श कालोनी हरिपुर नायक मुखानी
*वादी:-*
(1)FIR NO.43/22 U/S 380/457 IPC – श्री बालम सिंह धौनी
(2)FIR NO.69/22 U/S 380/457 IPC – डॉ0श्रीमती रितु सिंह
(3)FIR NO.72/22 U/S 380/457 IPC – श्री आनन्द सिंह बिष्ट
*प्रतिवादी:-*
रियाज पुत्र वकील निवासी मोहल्ला हिदायतनगर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी जिला लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) उम्र – 22 वर्ष
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
विगत दिनों अभियुक्त द्वारा अपने अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त स्थलों पर विभिन्न घरों के ताले तोड़कर घर के अन्दर से जेवरात आदि की चोरी कर ली गयी । वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा थाना हाजा पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किये गये ।

*गिरफ्तारी / बरामदगी का संक्षिप्त विवरण:-*
थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा बन्द घरों के ताले तोड़कर घर के अन्दर रखे जेवरात की चोरी कर ली गयी । वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर विवेचक नियुक्त किये गये । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उपरोक्त चोरियों के अनावरण हेतु घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाकर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों की जानकारी / तलाश हेतु जनपद स्तर से विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया । दिनांक 27.03.22 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरियों में संलिप्त मौ0एहसान पुत्र मो0उस्मान निवासी मोहल्ला आजाद नगर तम्बौरखास जनपद सीतापुर (उ0प्र0) व आसिम पुत्र कादिर निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगाँव जिला सीतापुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त घरों से चोरी किये गये जेवरात आदि सामान बरामद किये गये तथा उपरोक्त घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त रियाज पुत्र वकील व आमिर पुत्र अज्ञात बादस्तूर फरार चल रहे थे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा – निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी उ0नि0 दीपक सिंह बिष्ट द्वारा थाना स्तर से पुलिस टीम गठित गठित की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

              दिनांक 29.04.2022 को थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रियाज पुत्र वकील निवासी मोहल्ला हिदायतनगर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी जिला लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) उम्र – 22 वर्ष को मय चोरी गये माल क्रमशः एक मांग टीका व एक काली दानेदार चेन पीली धातु सम्बन्धित FIR NO.43/22 U/S 380/457/34 IPC व तीन चेन पीली धातु सम्बन्धित FIR NO.69/22 U/S 380/457/34 IPC तथा 1000 रु0 FIR NO.72/22 U/S 380/457/34 IPC के साथ समय करीब 18.30 बजे पंचायतघर तिराहा के पास रुद्रपुर रोड से गिरफ्तार कर मुकदमों का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त रियाज उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास है ।
अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी हुई है कि अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में 06 से अधिक चोरी के मुकदमे पंजीकृत
हैं तथा पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम देते समय उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में अभियुक्त के बांये पैर की जांग पर गोली लगी है जिस कारण वह कुल लंगड़ाकर चलता है ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें