हल्द्वानी:बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास आरोपी रिटायर्ड अफसर गिरफ्तार, ट्रॉफी के बहाने की थी घिनौनी हरकत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अफसर को मुखानी पुलिस ने सेना के जवान की आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस एक माह पहले पॉक्सो और दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया था. तब से आरोपी फरार था.
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सेना के जवान की पत्नी ने आरोप लगाया था कि सेवानिवृत्ति अधिकारी उसके 8 वर्षीय बच्ची को घर में बुलाकर ट्रॉफी के बहाने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया.आरोपी तब से फरार चल रहा था जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी.


बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी 65 वर्षीय सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अफसर को चंबल पुल हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुखानी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगाया था कि 24 नवंबर 2024 को बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. 25 नवंबर को बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया ​था.महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहां है कि उसका पति भारतीय सेवा में है आठ साल की बेटी के साथ यहां किराए के कमरे में रहती है.नाबालिग बच्ची शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है.

महिला ने बताया कि की 24 दिसंबर को दोपहर उसकी बेटी आंगन में खेल रही थी और वह खुद घर के काम में व्यस्त थीं आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी 65 वर्षीय व्यक्ति ने उनकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने घर पर ले गया आरोप है कि यहां उन्होंने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया वहां से किसी तरह निकलकर बच्ची घर आई और मां को आपबीती सुनाई.
मामले की जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई.आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें