हल्द्वानी: रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों की बैठक- जानें पूरा मामला
 
                हल्द्वानी। रेलवे विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों मध्य कार्यालय वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, अरण्य भवन हल्द्वानी में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ प्रसन्न कुमार पात्रो एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर उत्तर प्रदेश विवके गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में तराई क्षेत्र में वन्य जीवों की रेल दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु बैठक आहूत की गयी ।
 
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें हाथियों के सुचारू रूप से आवगमन हेतु रेलवे लाईन पूर्व निर्मित रैम्प का सुधार तथा 11 अन्य नए स्थान को चिन्हित कर रैम्प निर्माण करना। हाथियों के आवगमन की सूचना को आदान-प्रदान हेतु रेलवे विभाग एवं वन विभाग के मध्य संचार प्राणाली के सुधार हेतु प्रयास किये जायेंगे, जिसके क्रम में वन विभाग एवं रेलवे विभाग के कर्मचारियों के मध्य एक नवसंचार प्राणाली की व्यवस्था की जायेगी
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो व अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर मंडल विवके गुप्ता बैठक में तराई क्षेत्र में वन्य जीवों की रेल दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद हाथियों के सुचारू रूप से आवगमन के लिए रेलवे लाइन में पूर्व निर्मित रैम्प का सुधार तथा 11 अन्य नए स्थान पर रैम्प निर्माण पर सहमति बनी है। इसके अलावा हाथियों के आवगमन की सूचना के आदान-प्रदान को लेकर रेलवे व व विभाग के मध्य संचार प्राणाली में सुधार किया जाएगा।
 रेलवे विभाग के कर्मचारियों के मध्य एक नई संचार प्राणाली की व्यवस्था की जाएगी। वहीं वन विभाग लोको पायलट व स्टेशन मास्टर को रेलवे लाइन में वन्य जीवों के आवागमन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देगा। इस दौरान वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्या, डीएफओ वैभव कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार चौलाखण्डी,
अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
                                         
                                        